Inspirational Success Quotes in Hindi:- Are you looking for Motivational Success Quotes in Hindi to Motivate yourself? So, this is the right place to read and inspire yourself by reading these Success Quotes in the Hindi language. We have shared the new collection of Success Quotes that can inspire you to get Success in life.
In this post, you can read 100+ Inspirational Success Quotes in the Hindi language and inspire yourself. Here, all the quotes are only about achieving success and making changes in your life, by reading which you can easily achieve your goal and get success in your life. So please read carefully and understand all the quotes. We hope you will like these success quotes very much.
डूबकर मेहनत करो अपने सपनो के लिए, क्योंकि कल जब उभरोगे तो सबसे अलग ही निखरोगे।
इस संसार में किसी को कमजोर मत समझो क्योंकि 5 रूपये का पैन भी 5 करोड़ का चेक लिखने के काम आता है।
अगर आप किसी चीज के पीछे भाग रहे है तो बिना उसे हासिल किये वापस मत लौटना।
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तब अपनी तय कि हुई जगह पर ना पहुँच जाओ।
किसी की सलाह से रास्ते जरूर मिलते है पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है।
कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहाँ अच्छी किस्मत शायद आपको ना पहुंचा पाए।
याद रखना दुनिया आपके बहानो से नहीं बल्कि आपके कारनामो से बदलती है।
मेहनत तो वो सुनहरी चाबी है जो बंद भविष्य के दरवाजे भी खोल देती है।
आपके सपने जितने बड़े होंगे आपको नींद उतनी ही कम आएगी।
उड़ान तो भरना है चाहे कितनी ही बार गिरना पड़े, सपनो को पूरा करना है चाहे खुद से ही लड़ना पड़े।
Inspirational Success Quotes in Hindi
जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा नहीं टिकता और जो हमेशा टिकता है वो आसानी से नहीं मिलता।
आप में कामयाबी का जूनून होना चाहिए फिर मुश्किलों की क्या औकात।
वक्त को मौका मत दो कि वो तुम्हारी जिद ही बदल दे बल्कि तुम्हारी जिद पर अड़े रहो कि वो तुम्हारे वक्त को ही बदल दे।
कभी मायूस मत होना जिंदगी में क्योंकि जिंदगी अचानक कही से भी अच्छा मोड़ ले सकती है।
जिसे दुनिया कहती है नहीं हो सकता बस वही तो करके दिखाना है।
तुमने खुद को कमजोर मान रखा वरना जो तुम कर सकते हो वो दूसरा नहीं कर सकता।
सपना एक देखोगे तो मुश्किलें हजार आएँगी लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी।
ऊंचाई पर उड़ने के लिए पहले जमीन पर दौड़ना पड़ता है यकीन नहीं हो तो हवाई जहाज को ही देख लो।
जिद्दी बनना सीखो क्योंकि कोई भी इंसान एक रात में सफल नहीं होता।
किस्मत के भरोशे मत बैठे रहो अपनी किस्मत खुद बनाओ।
आंखों में नींद बहुत है पर सोना नहीं है यही सही समय है दोस्त इसे खोना नहीं है।
अगर अपनी काबिलियत पर शक के बजाय यकीन किया जाये तो उँगलियाँ उठाने वाले भी तालियां बजाना शुरू कर देंगे।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है सफलता में दुनिया उसके साथ होती है।
16 से 25 की उम्र में जीवन का एक ही लक्ष्य रखे “सुनहरा भविष्य” बाकी आपके जो भी शौक है वे सफल होने के बाद खुद ही पुरे हो जायेंगे।
खुद में Mistakes ढूंढो और उन्हें Improve करते रहो क्योंकि कुछ लोग दुसरो में गलतियां ढूंढने में ही अपना समय बर्बाद कर देते है।
हमेशा खुश रहना चाहिए क्योकि परेशान होने से कल की मुश्किलें दूर नहीं होती बल्कि आज का सुकुन चला जाता है।
कुछ बड़ा करने के लिए Mood नहीं जूनून होना चाहिए।
आप गरीब है आपकी कोई गलती नहीं है पर अमीर बनने की कोशिश नहीं कि तो यह आप ही गलती है।
लड़ाई हो या पढाई हमेशा एक नंबर रहो लोगो को माचिस से नहीं अपनी कामयाबी से जलाओ।
जीना है तो अच्छे के लिए जिओ, दिखावे के लिए तो हर कोई जीता है।
जिसने बुरा वक्त देखा हो वो किसी के साथ बुरा नहीं कर सकता।
हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी चीज में Champion होता है बस पता करने की देर है आप किस चीज में Champion है।
नींद कैसे आएगी साहब सपने अभी अधूरे है।
Motivational Quotes in Hindi for Success
पैर पर लगने वाली चोट सम्भल कर चलना सिखाती है और मन पर लगने वाली चोट समझदारी से चलना सिखाती है।
न कद बड़ा और न ही पद बड़ा, मुशीबतो में जो साथ खड़ा वो सबसे बड़ा।
जिंदगी की किताब में सबसे हंसीं पन्ना पापा का प्यार है।
लोग हमारे बारे में क्या सोचते है हम उनकी सोच नहीं बदल सकते लेकिन हमारी कामयाबी से उनका मुँह जरूर बंद कर सकते है।
खुश रहना है तो हर किसी को अपना समझना छोड़ दो।
किसी का चेहरा देख कर कमजोर मत समझना क्योंकि ताकत खून में नहीं मेरे जूनून में है।
जो चल रहा है उसने दर्द को पाला होगा, जो चल रहा है उसके पांव में छाला होगा, बिना संघर्ष के इंसान चमक नहीं सकता जो जलेगा उसी दिए में उजाला होगा।
अपनी किस्मत को कभी दोष मत दो क्योंकि इंसान के रूप में जन्म मिला है यह किस्मत नहीं है तो क्या है।
हर बहाने को साइड में रख दीजिये केवल इस बात को याद रखिये कि आप कुछ भी हासिल कर सकते है।
जिंदगी में सिखने के लिए समय बहुत कम है इसलिए अपने अनुभवों से सीखते रहो।
अभिमन्यु की एक बात मुझे आज भी पसंद है कि “हिम्मत से हारना लेकिन हिम्मत कभी मत हारना”
समस्या के दौर में होंसला मजबूत रख क्योंकि समय खराब है पूरी जिंदगी नहीं।
याद रखना जिंदगी हर एक Looser को Legend बनने का मौका जरूर देती है।
जिंदगी में पछतावा करना छोड़ दीजिये क्योंकि कुछ ऐसा कीजिये की लोग आपको छोड़कर पछताए।
इतनी मेहनत करो कि पांच साल बाद कही जाओ तो उस महफ़िल में तुम से बड़ा कोई ना हो।
किसी के पेरो में गिरकर कामयाबी पाने की बजाये अपने पैरो में चलकर कुछ बनने की ठान लो।
भिखारी मत बन, जो जाता है उसे जाने दो, वो क्या उसका बाप भी वापिस आएगा देख लेना तू , बस तू कामयाब हो तो।
वो जो साथ नहीं रहना चाहते वो भी साथ रहना पसंन्द करेंगे इसलिए खुद को कामयाब बनाओ।
सोच का ही फर्क होता है, वरना समस्याएं आपको कमजोर नहीं बल्कि मजबूत बनाने आती है।
जीवन में इतना संघर्ष तो कर ही लेना चाहिए कि अपने बच्चे का आत्मविश्वाश बढ़ाने के लिए दुसरो का उदाहरण ना देना पड़े।
हुनर तो सबमे होता है फर्क सिर्फ इतना है कि किसी का छिप जाता है तो किसी को छप जाता है।
Success की सबसे खाश बात यह है कि वो मेहनत करने वालो पर फिदा हो जाती है।
तुम सफल बनो, पैसे और रिश्ते अपने आप आएंगे।
“यकीन” और “उम्मीद” लक्ष्य को आसान नहीं बल्कि संभव बनाते है।
सफलता की सिर्फ एक ही कुंजी है – लगातार मेहनत।
Golden Quotes for Success in Hindi
लोग साथ दे या ना दे अगर आप खुद का साथ 100% देंगे तो आपको Success पाने से कोई नहीं रोक सकता।
इंसान कितना भी गोरा क्यों ना हो उसकी परछाई हमेशा काली ही होती है, में ही श्रेष्ठ हूँ यह आत्मविश्वाश है लेकिन में ही श्रेष्ठ हूँ यह अहंकार है।
आप हमेशा इतने छोटे बनिए की हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके और आप इतने बड़े बनिए कि जब आप उठे तो कोई बैठा ना रहे।
तुम्हारा काला रंग लोगो को बहुत पसंद आएगा जब तुम सफलता प्राप्त कर लोगे।
काम ऐसा करो की लोग तुम्हे Guest नहीं बल्कि Chief Guest बना कर बुलाये।
यदि आप उड़ नहीं सकते तो दोड़ो, यदि आप दौड़ नहीं सकते तो चलो, पर यदि आप चल भी नहीं सकते तो रेंगते हुए चलो, लेकिन हमेशा आगे बढ़ते रहो।
एक दिन अपने आप गर्व करना चाहते हो तो सफलता प्राप्त करके दिखाओ।
लड़ाई अब खुद से ही खुद को बदलने की और बेहतर बनाने की।
जिंदगी में कुछ फैसले बहुत कठिन होते है और यही फैसले एक दिन जिंदगी बदल देते है।
आपकी आज गवाई हुई नींद कल आपको अच्छे से सोने का मौका देगी।
जिस मेहनत से आज आप भाग रहे हो वही आपको सफलता दिलाएगी, जोख दो खुद को मेहनत की आग में क्योंकि कल यही आपको हिरा बनाएगी।
तड़प होनी चाहिए कामयाबी के लिए क्योंकि सोच तो हर कोई लेता है।
अगर आप किसी चीज के सपने देखते है तो आप उसे हासिल भी कर सकते है।
जो उड़ने का शौक रखते है वो गिरने का खौफ नहीं रखते।
वक्त आपका है चाहो तो इसे सोना बना दो या फिर सोने में गुजार दो।
हर एक नयी शुरुआत डराती है पर याद रखो Success मुश्किलों के पार ही नजर आती है।
सपनो को पाने के लिए समझदार नहीं पागल बनना पड़ता है।
हारे हुए की सलाह, जीते हुए का अनुभव और खुद की समझ मनुष्य को कभी नहीं हारने देती है।
अगर आप समय को बर्बाद कर देते है तो समय आपको बर्बाद कर देता है।
अगले 90 दिन लगातार दिल लगाकर मेहनत कर लो आपके आने वाले 100 साल दुसरो से बेहत्तर होंगे।
मंजिले ना मिले ये तो मुकधर की बात है पर हम कोशिश ही नहीं करे यह तो गलत बात है।
अब हम अपने कदमो की रफ्तार बढ़ाएंगे पापा ने हमे Cycle में घुमाया था हम उन्हें BMW में घुमाएंगे।
तुम्हारे लक्ष्य के अतिरिक्त जिस पर भी तुम्हारा ध्यान है वही तुम्हारी Success का शत्रु है।
जिंदगी में हमेशा एक बात याद रखना जहाँ Struggle नहीं होता वहां Success भी नहीं होती।
मेहनत के आगे किस्मत की इतनी औकात नहीं की वो आपके सपने पुरे ना होने दे।
इंसान को यह 6 आदते बर्बाद करती है – नींद, गुस्सा, डर, आलश्य, थकान और काम टालने की आदत।
लोगो को नहीं अपने हालातो को बदलो लोग अपने आप बदल जायेंगे।
केवल आत्मविश्वाश होना चाहिए जिंदगी तो कई से भी शुरू हो सकती है।
जीवन में इतने सफल हो जाओ कि कोई पिता आपको देखते ही कहे कि काश यह मेरा बेटा होता।
अपनी प्रार्थना और कर्मो पर विश्वाश रखिये भगवान आपको वो सब देगा जो हर हाल में आपका है।
सपनो को पूरा करने में इतनी देर मत लगा देना की सपने सिर्फ सपने ही रह जाये और उम्र निकल जाये।
दिल लगाना है तो किताबो में लगाओ क्योंकि यह आपको कामयाब बनाएगी।
देखा हुआ सपना, सपना ही रह जाता है जब तक मेहनत नहीं की जाये।
जिंदगी एक खेल है ये आपको तय करना है कि खेल खेलना है या खिलाडी बनना है।
वक्त का इंताजर कीजिये जनाब वादा है बेहतरीन नजारा दिखाएंगे।
क्यों यकीन करना गैरो पर जब चलना खुद के पैरो पर है।
जिंदगी ने मुझे यही सिखाया है कि मेहनत कर, रुको मत और चाहे हालात कैसे भी क्यों ना हो किसी के आगे झुको मत।
जब बिना CREDIT CARD के बैंक लोन नहीं देता तो सोचो बिना मेहनत के SUCCESS कैसे मिलेगी।
READ MORE:-
This post is proudly created by the admin of Goodsquotes. If you want more Quotes, you can also visit their site and read inspirational quotes. We hope that you liked this “Inspirational Success Quotes in Hindi” post. If you liked this post then don’t forget to share it with your friends and family and do also share on social media like Facebook, Whatsapp, Quora, and more social handles. If you want more Motivational Hindi Thoughts, then you can check out the category of Quotes.
Pingback: 25+ Motivational Chanakya Quotes in Hindi - Chanakya Quotes with PDF