91+ Bitter Truth Of Life Quotes in Hindi:- In this post, you can read the Awesome collection of Bitter Truth of Life Quotes in Hindi. We have shared the Bitter Truth of Life Quotes in the Hindi language. So, you can easily read and understand the truth of your life.
Here, we have shared lots of Truth Quotes about life in the simple and Hindi language. You will get to read Quotes on bitter truths about life, by reading which you can bring a change in your life, and by removing the evils of your mind, you can positively start a new life. And let us tell you that this article is written by the owner of Seven Day Motivations. He is a post-writer who creates awesome quotes and status in Hindi. We hope you like this post.
सूर्य हो यां भाग्य दोनो का उदय अपने अपने समय पर ही होता है।
निराशावादी व्यक्ति को हर कदम पर आफत दिखती है और आशावादी व्यक्ति को हर क़दम पर नया अवसर दिखता है।
दुनियां अपनी जरूरतों के हिसाब से आपके साथ व्यवहार करेगी, सूरज को ठंडी मे अच्छा और गर्मी में बुरा बोला जाता हैं।
बनना है तो पैसों की तरह कीमती बनो, गिरने के बाद भी लोग आपको झुक के उठायेंगे।
समय का भी अजीब खेल चल रहा है, यहां सच्चे का शिकार और झूठे का स्वीकार हो रहा है।
सभी लोगों से उम्मीद मत करो, कुछ लोगों सिर्फ प्यार भरी नजर से देखते हैं।
खराब समय मे भी अच्छी चीज़ होती है कि वह सबके असली चेहरे दिखा जाता हैं।
सफलता चाहने वाले को कदम कदम पर अपनी गलतियां सुधारते रहना चाहिए।
हर एक व्यक्ति में कमी तो होती ही है, पर लोगों को दूसरों की ही कमियां नजर आती है।
बाहर से बहुत हसने वाले लोग कई बार अंदर से बहुत ही अकेले होते है।
मूर्खों से बहस करने वाले लोग भी मूर्ख ही होते हैं।
हर कोई बेगुनाह नहीं होता दुनियां में, पर किसी किसी के राज छाप दिए जाते हैं तो किसी के छुपा दिए जाते है।
दूसरों को ज्यादा समझाने से अच्छा है खुद को समझा लो सबकुछ अपने आप ठीक हो जाएगा।
अति विश्वास करना भी नुकसानदायक साबित होता है, क्योंकि चीनी हो यां नमक दोनो एक जैसे ही दिखते हैं।
आप समय भले ना बदल सके, आप अपनी आदतों को बदल लिजिए, समय खुद ब खुद बदल जाएगा।
समय भी उनको ही दो, जो आपकी और आपके समय की कद्र करता हो।
समय बिना ब्रेक की गाड़ी है और वह कभी रिवर्स भी नहीं चलती।
प्रेम स्वभाव से जुड़ा होता है, संबंध से नहीं।
जल्दी गुस्सा करने वाले व्यक्ति दिल के ज्यादा सच्चे होते है।
गैरों की बाते मानकर, अपनो से झगड़ा कभी मत करना।
कभी निस्वार्थ किसी की मदद तो कर के देखिए, फिर ईश्वर आपको कभी किसी की मदद की जरूरत नहीं पड़ने देगा।
शब्दों मे भी गर्मी होती है, शब्द आपको जला भी सकते है और सुकून भी दे सकते हैं।
आप सही है तो सामने वाला गलत ही होगा ये जरूरी नहीं, सबका देखने का तरीका और अंदाज अलग अलग होता है।
पैसे से आप जिंदगी जीने का तरीका ज़रूर बदल सकते है, अपनी सोच और नियत नही।
समय सभी समस्याओं का समाधान है बस आप समय को थोड़ा सा समय दीजिए।
शब्द भी भोजन की तरह होते है पहले खुद चख कर ही दूसरो को परोसिए।
आज मेहनत इतनी करिए की कल का हर पल आपका हो।
परेशानियां चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो शांत रहकर सोचिए सबका समाधान मिलता है।
दूसरों के जैसा बनने की कोशिश न करें क्योंकि ऊपरवाले ने हर एक को सबसे अलग बनाया है।
Reality Truth of Life Quotes in Hindi
कही पर भी की हुई मेहनत बेकार नहीं जाती, आज नहीं तो कल काम ज़रूर आती है।
आप अगर किसी के सामने ज्यादा जुकोगे तो आपको सिर्फ मूर्ख और कायर ही समझा जायेगा।
अहंकारी लोग ना तो अपनी कमिया देख पाते है ना दूसरे की अच्छाइयां।
जब जरूरत पूरी हो जाती है तब लोगों के बात करने का अंदाज और तेवर दोनो बदल जाते है।
जो व्यक्ति बार बार गिरगिट की तरह रंग बदलता है, अपने वादे पर मुकर्रर नहीं रहता उस पर भूल के भी विश्वास नहीं करना चाहिए।
सीधे लोगों को कभी धोखा मत दिजिए, क्योंकि उसका जवाब ऊपरवाला बहुत ही टेढ़े तरीके से देता है।
अगर आप समय की इज़्जत करते हैं, तो समय अपने आप आपकी इज़्जत बढ़ा देगा।
अच्छी नींद के लिए अच्छे बिस्तर की नहीं, अच्छे मन और विचारों की जरूरत होती है।
समय आपको कई जख्म देगा क्योंकि घड़ी में कांटे होते हैं।
ठोकर लगने पर संभालना होता है, रुकना नहीं।
सफल वही हो सकता हैं जो खुद का और समय का मूल्य समझता है।
हर जगह खामोश मत रहिए वरना आपको कायर समझा जाएगा।
कामयाबी मे सुकून देखने वाले सफ़ल हो जाते हैं, सुकून मे कामयाबी देखने वाले अक्सर पीछे रह जाते हैं।
खुदा करे सबको महंगी घड़ी ज़रूर मिले, पर मुश्किल वक्त किसी को ना मिले।
समय की कीमत उनसे पूछिए, जो हादसे में बाल बाल बचा हो।
जहां एहसासों की भाषा समझी जाय, वहां शब्दों का मोल नहीं होता।
आपके पास कितने पैसे है ये मायने नहीं रखता पर आपके कितने पैसे काम आए ये मायने रखता है।
आप को बस खुद से नही हारना है, बाकी दुनियां आपको नहीं हरा सकती।
तुफानो ने भी घुटने टेक दिए जब कश्तियां जितने की जिद पर अड़ी रही।
सबसे मुश्किल काम होता है अपनी सोच और नीयत बदलना।
गलत चीज़ को गलत बताने में कुछ गलत नहीं है, शराफत का नकाब ओढ़कर बुजदिल बनने से अच्छा है, कि बदतमीज बनकर शेर बना जाए।
अगर तुम्हें हर जगह खुद अपना परिचय देना पड़ता है तो समझ लो, अभी सफ़लता बहुत ही दूर है।
हालात भी समय के साथ बदल जाते हैं, तो आपको भी समय के साथ बदलते रहना चाहिए।
आप बस लोगों की बातों को दिल से ना लगाएं क्योंकि लोगों को तो अनाप शनाप बोलने की आदत ही होती है।
हर किसी को पलट कर जवाब नहीं देना चाहिए पर चुप रहकर सुनते रहने से लोग बोलने की सारी हदें पार कर देते हैं।
गलती तो प्रयत्न करने वाले लोगों से होती है, आलसी लोग तो बस काम न करने की वज़ह बताते रहते हैं।
गुस्सा भी तूफान की तरह होता है बाद में ही पता चलता है की उससे कितने लोगों को नुक्सान हुआ है।
कभी कभार हमारी गलती ना होते हुए भीं लोग हमे बुरा कहते हैं क्योंकि हम उनके इशारों पे नहीं नाचते।
Truth Of Life Quotes in Hindi
जीवन के सही मायने , कुछ बेहतरीन कर दिखाने में ही है।
जिदंगी में ऐसे भी नेक काम ज़रूर करने चाहिए जिनका गवाह सिर्फ ऊपरवाला हो।
जीवन में सब कुछ खुद के दम पर ही कर दिखाना, दूसरे लोगों का सहारा तो अहसान होता है।
वही रिश्ता सच्चा है जो आपकी गेरहाजरी में भी आपका सम्मान करे।
तुरंत नहीं हासिल होता सब कुछ इसके लिए मेहनत और कुछ वक्त लगता है, बनाना है घौंसला तो चिड़िया को भी एक एक तिनका उठाना पड़ता है।
जीवन में कौन कौन आया इसका ज्यादा महत्व नहीं, पर आखिर तक साथ किसने निभाया यह महत्त्वपूर्ण है।
जिन्दगी में उन्ही को अपनाओ जो चेहरे से ही नहीं, दिल से भी सुंदर हो।
जिंदगी खेल भी उसी के साथ शुरु करती है जो टक्कर दे सके ऐसा खिलाड़ी हो।
जिंदगी में सबसे ब़डा थप्पड़ तब पड़ता है जब कोई आपका भरोसा तोड़ता है।
जीवन का मतलब सिर्फ़ खा पीकर सो जाने से नहीं है, बल्की कुछ एसा काम करने से है जिससे आपको जो जीवन मिला है उसका कोई “अर्थ ” सार्थक हो।
जिन लोगों से दिल के फासले घटते है, उनसे कई बार दूरियां बढ़नी शुरू हो जाती है।
अब ज्यादा बदलने की हिम्मत नहीं ए जिन्दगी, मेरा कुछ तो मुझ में होना चाहिए।
जिदंगी में हमे ठोकर गिराने के लिए नहीं लगती पर संभलने के लिए लगती है।
मुझ में कमियां निकालने वालों का दिल से शुक्रिया करता हूं, वरना मुझ पत्थर को हीरा कौन बनाता।
जिंदगी बहुत छोटी है, हर किसी को खुश करने जाओगे तो खुद हमेशा नाखुश रह जाओगे।
रिश्ते निभाना फूलों से सीखिए, शादी हो यां हो जनाजा, हमेशा साथ ही चलते हैं।
रिश्ते अपने आप टूटते नहीं, अहंकार और गलतफेमिया उसे तोड़ देती है।
“आज मूड खराब है” ये भी कोई करीबी इन्सान से ही हम कह सकते हैं, वरना बाकी सब को तो “ठीक हूं” यही कहना पड़ता है।
जिन्दगी में कुछ मोड़ ऐसे भी आते हैं जहां पर चेहरा हंसता हुआ दिखाई पड़ता है पर दिल में दर्द बहुत छुपा होता है।
ए ज़िंदगी तुम चाहे कैसे भी रंग दिखाओ पर, मैं पीछे हठ करने वालों में से नही हूं।
अपनो का स्वभाव तो आयने जैसा होता है, वह आपके साथ ही रोते हैं और आपके साथ ही हंसते हैं।
वो बुलंदी भी किस काम की जो इंसान को तो उपर चढ़ाती है पर इंसानियत को। निचे गिरा देती है।
रिश्ते के लिए समय ज़रूर निकाले वरना पता भी नहीं चलेगा की समय ने कब आपका रिश्ता ही निकाल दिया है।
कही न कही तो सुकून मिलेगा ए जिदंगी चलो और थोडा आगे चलते हैं।
सही बनिए ज़रूर पर सही होने का सबूत मत दिखाओ, वक्त एक दिन आपकी गवाही ज़रूर देगा।
Whatsapp हो यां ज़िंदगी लोग सिर्फ़ आपका स्टेटस देखना चाहते हैं।
जिदंगी में कुछ बाते राज ही रहे वह ठीक है कभी कभार हकीकत जानने से ज़िंदगी में तूफान आ जाता हैं।
जिन्दगी के दो लफ्ज समझ लीजिए तो पूरा जीवन रंगीन हो जाएगा, की जिंदगी में अपना फर्ज क्या है और अपना कर्ज क्या क्या है।
कई बार कुछ रिश्ते टूट जाएं वही हमारे लिए अच्छा होता है, अहंकार की वजह से नहीं पर आत्म सम्मान के लिए।
आपका जिक्र कौन करता है उससे ज़्यादा ये महत्व रखता है कि आपकी फिक्र कौन करता है।
रिश्तों में मजबूती होनी चाहिए मजबूरी हो तो क्या फायदा।
READ MORE:-
SANDEEP MAHESHWARI QUOTES IN HINDI
We hope that you liked this “Bitter Truth of Life Quotes in Hindi” post. If you liked this post then don’t forget to share it with your friends and family and do also share on social media like Facebook, Instagram, Whatsapp, Gmail, and other social handles. If you are interested to read Inspirational Quotes in Hindi and English Meaning then you can find out them in the category of Quotes. You are always welcome on this site for these types of awesome quotes.
Pingback: 99+ Inspirational Success Quotes in Hindi - Make yourself Successful